आज दिनांक 22-08-2022 को प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा डोहरा रोड पर स्थित SuperCity Colony Bareilly के पीछे अवैध कालोनी के विरूद्व की गयी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही।
बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध कालोनियों के विरूद्व चलाये जा रहे ध्वस्तीकरण अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक-22-08-2022 को श्री महेन्द्र प्रधान एवं श्री दिलीप जायसवाल आदि द्वारा Dohra Road पर स्थित सुपर सिटी कालोनी के पीछे लगभग 10000 वर्गमी0 क्षेत्रफल में अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी, जिसमें सड़क, विद्युत पोल एवं सीवर लाइन आदि का निर्माण/विकास कार्य किया जा रहा था, जिसके विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा उ0प्र0 नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सम्पादित की गयी।

उक्त अवैध कालोनी के विरूद्ध उ0प्र0 नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए प्राधिकरण के सहायक अभियन्ता श्री अनिल कुमार एवं अवर अभियन्ता श्री रमन अग्रवाल, श्री सुनील कुमार गुप्ता, श्री एस0के0 सिंह आदि एवं प्रवर्तन टीम की मौजूदगी में आज दिनांक 22-08-2022 को उक्त अवैध कालोनी के विकास कार्य का ध्वस्तीकरण किया गया।
बरेली विकास क्षेत्र के अन्तर्गत बिना विकास प्राधिकरण की अनुमति प्राप्त किये कराये गये अनाधिकृत निर्माणों के विरूद्ध प्रभावी रूप से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। अवैध निर्माणो/अवैध कालोनियों के विरूद्व प्राधिकरण स्तर से किसी प्रकार की शिथिलता बरती नही जायेगी। अनाधिकृत निर्माणों को प्राथमिकता के आधार पर ध्वस्तीकरण अभियान में सम्मिलित करते हुए उनके ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाती रहेगी।