3 दिन की कार्यवाही के उपरांत सेक्टर -1 पूरी तरह अवैध क़ब्ज़ों से मुक्त*बरेली विकास प्राधिकरण की रामगंगा नगर आवासीय योजना के सेक्टर-01 (ब्रहम्पुत्र एंव साबरमती इन्कलेव) की अर्जित भूमि पर स्थित समस्त अवैध कब्जों को पूरी तरह हटाते हुए भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया, जिसकी कीमत लगभग रूपये-100 करोड़ है। बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा रामगंगानगर आवासीय योजना की अर्जित भूमि पर लगातार कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण हटाये जाने का कार्य किया जा रहा है। इस क्रम में आज दिनॉक 17.05.2022 में स्थानीय पुलिस बल के सहयोग से योजना के सेक्टर-1 में स्थित ब्रहम्पुत्र इन्क्लेव एवॅ साबरमती इन्क्लेव में प्राधिकरण की अर्जित भूमि पर किये गये अनाधिकृत कब्जों को पूर्ण रूपेण ध्वस्त कर भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया है। इस कार्यवाही के दौरान प्राधिकरण की लगभग 4 है0 आवासीय भूमि तथा लगभग 0.5 है0 व्यवसायिक भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया । इस भूमि का बाजारी मूल्य लगभग रू0-100 करोड़ है।
प्राधिकरण द्वारा इस भूमि को विधिवत अर्जित कर मुआवजा विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी, बरेली को उपलब्ध भी कराया जा चुका है और इसका कब्जा प्राधिकरण द्वारा लिया जा चुका था, किन्तु अनाधिकृत रूप से भू-स्वामियों द्वारा इस अर्जित भूमि का विक्रय कर इस पर लगभग 100 पक्के भवन बना लिये गये थे। प्राधिकरण द्वारा इन समस्त भवनों को ध्वस्त करते हुए भूमि रिक्त करायी गयी।
बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा अर्जित की गयी भूमि पर अवैध कब्जेदारों द्वारा किये गये अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर प्राधिकरण की भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया, जिसकी कीमत लगभग 75.00 करोड़ है।बरेली विकास प्राधिकरण की अर्जित भूमि पर काबिज अवैध कब्जेदारों के प्रति मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए पूर्व में इन अवैध कब्जेदारों को रियायती दरों पर प्राधिकरण के प्लाट प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया गया था। in sector 1 Sabarmati enclave bareilly
इन अवैध कब्जेदारों को बिना डाउन पेमेन्ट के 10 वर्षो में भुगतान करने की सुविधा भी प्रदान की गयी थी, जो लोग प्लाट लेने के इच्छुक नही थे, उन्हे बार-बार अनुरोध किया गया था कि वह अपनी वैकल्पिक व्यवस्था कर ले, ताकि अवैध कब्जों को हटवाकर आवंटियों को प्लाटां का कब्जा दिया जा सके। अवैध कब्जों के कारण पूर्ण भुगतान के बाद भी बड़े पैमाने पर आवंटियों को कब्जा नहीं दिया जा पा रहा था।

आज दिनांक 09-05-2022 को बरेली विकास प्राधिकरण की अर्जित भूमि से अवैध कब्जा हटवाने की कार्यवाही की गयी तथा 26 अवैध कब्जेदारों से अर्जित भूमि खाली करायी गयी, जिसकी कीमत लगभग रूपये-75 करोड़ है। शेष अवैध कब्जेदारों को भी दो दिवस का समय प्रदान किया गया तथा उनसे अनुरोध किया गया है कि वह दो दिवस के अन्दर अपने अवैध कब्जें स्वयं हटा लें।